Thursday, March 3, 2011


अभी तक की अपनी जिंदगी में कई इंटरव्यू  दखे हमेशा से ये  सोंचता रहा हू कि काश कभी  मै भी किसी का इंटरव्यू  लू और आज  मुकुल सर के आशिर्वाद से मुझे ये हसीन मौका मिला है  हमेशा से  सोचता रहा हू कि इंटरव्यू में कुछ खास नहीं होता बस कुछ सवाल ही तो पूछने होते है लेकिन जब अपनी बारी आई तब आंटे दाल का भाव पता चला 
वैसे  हमेशा इंटरव्यू ऐसे सख्श का लिया जाता है जो हमारा जाना पहचाना हो जिसकी अपनी एक हैसियत हो  लेकिन यहाँ कहानी उलटी है यहाँ सवाल पूछने वाला और बताने वाला दोनों ही नए चेहरे  है जाहिर है शुरवात  कहा से करे सबसे बड़ी दिक्कत यही रही है   और कौन सा सवाल पहले रखे और कौन सा बाद में ये उलझन भी  लेकिन मैंने पूरी कोशिस की है कि इस इंटरव्यू को यादगार बनाया जाये वैसे जब  मुझे पता चला कि   ये इंटरव्यू पत्रकारिता विभाग की सबसे   डेयेरिंग लड़की मनीषा त्रिपाठी से लेना है  तो  मै  थोडा नर्वस जरूर हुआ  लेकिन विश्वास था कि मै कर पाऊंगा 
और अब बात करते है इंटरव्यू की मनीषा त्रिपाठी नाम में ही वजन है ये किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है अक्सर देखा  होगा कि सेलेब्रिटी किसी भी शो या पार्टी में  थोडा देर से पहुचते है उनका हमेशा कहना होता है कि हिन्दुस्तान में देर  से पहुँचने वाले कि ही इज्जत होती है और लोग उनका बसब्री से इन्तेजार करते है वैसे ही मनीषा जी भी क्लास में देर से ही पहुचती है और सर हो या उनके मित्र उनके दीदार में  पलके बिछाये बैठे  रहते है  
तो अब मनीषा त्रिपाठी जी के साथ  सवालो का ये खूबसूरत कांरवा शुरू करते है --------------

1--आपका पहला स्कूल कौन सा था और कहा 
     मेरा पहला स्कूल जोधपुर में था उसका नाम little pearls था 
2--आपका बचपन कहा बीता और आपने अपनी पढाई कहा से पूरी की `
     मेरा बचपन जोधपुर में ही बीता मैंने वहां 4th standerd तक पढाई की फिर मै चेन्नई  गई और वह  5th- 8th standerd तक पढाई की उसके बाद मै पंजाब गई और 9th-12th standard तक पढाई की फिर मै लखनऊ    
     गई और आई टी कॉलेज से अपना ग्रेजुएसन  ख़त्म किया अभी लिविव से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहड़ कर रही हू    
      
3--आपके पिता जी क्या करते है 
    वो ex-airforce man है इसी वजह से मैंने अपनी स्कूलिंग अलग अलग जगहों से की क्योकि पापा का ट्रान्सफर हुआ करता था  
4--आपकी माता जी क्या करती है 
     वो साधारण घरेलू महिला है
5--आपके कितने भाई बहन है 
     मेरा दो भाई है और मै सबसे छोटी बहन हू 
6--आपने अपने बचपन से लेकर अभी तक कई सहर दखे आपको लखनऊ कैसा लगा 
     लखनऊ बेहद ही  खूबसूरत सहर है और यहाँ के लोग भी काफी दिलचस्प है 
7--आपने MJMC में प्रवेश क्यों लिया 
     मुझे बचपन से ही पत्रकारिता का काफी शौक रहा है और मुझे जब मौका मिला तो मै इसे खोना नहीं चाहती इसीलिए मैंने MJMC में प्रवेश लिया 
8--आपके सपने क्या है 
     वैसे तो कई सारे सपने है लेकिन उनमे से कुछ  सपने खास है -एक अच्छा पत्रकार बनाना या
     आर्मी ऑफिसर बनना  
9--लखनऊ विश्व विद्यालय के बार में आपकी क्या राए  है 
     ठीक है कम शब्दों  में कह सकते है कि मस्ती के साथ साथ पढाई का मीठा डोज
10-आपका IDEL कौन  है
     कोई एक सख्स का नाम नहीं बता सकती 
11-आपकी Hobbies क्या है
     ज्यादातर मैग्जीन पढ़ती हू  
12-किस खेल में आपकी सबसे ज्यादा रूचि है 
     टेबल टेनिस,बास्केट बॉल 
13-हमारे नेशनल गेम ह़ाकी  के बारे में कुछ कहना चाहेंगी
      ह़ा मुझे मिल्खा सिंह काफी पसंद है लेकिन क्रिकेट के मुकाबले इसे कम अहमियत दी जा रही   
    शायद एक वर्ल्ड कप जीत ले तो पहले जैसी इज्जत वापस आ जाएगी  
14-आपकी पहली गाडी और पहला मोबाइल कौन सा था 
      मेरी पहली गाडी अविएटर थी जो मुझे grad 2nd year में मिली थी 
      मेरा पहला मोबाइल मोटोरोला का था जो मुझे 12th exam के बाद मिला था 
15-आपकी बेस्ट फ्रेंड कौन है 
     किसी एक का नाम नहीं ले सकती 
16-क्या आपने आपकी जिदगी में कुछ ऐसा किया जिसका आपको अफ़सोस हो 
     अभी तक तो नहीं 
17-क्या आपने अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा किया जिसका आपको गर्व हो 
      कुछ खास नहीं लेकिन अक्सर जरूरत मंदों की मदद कर देती हू,ब्लड डोनेट करती हू 
18-क्या आप भगवन में  आस्था रखती है 
      ह़ा कह सकते है कि कोई सक्ती है लेकिन जरूरी नहीं की भगवान्  हो 
19-अगर आपको भगवान से तीन चीजे मंगनी हो तो आप क्या मांगेंगी 
     आतंकवाद ख़त्म हो,दश से गरीबी दूर हो,मेरा सरे सपने पूरे हो 
20-क्या आपका कोई और नाम भी है 
     ह़ा घर पर सब मुझे बुचिया कहते है इसका मतलब है भोजपुरी में छोटी बच्ची 
21-आप कैसी ड्रेस पहनना पसंद करती है 
     कुछ भी हो आरामदायक  होना चाहिये
22-आपकी favorate फिल्म कौन सी है 
      लक्ष्य 
23-आपका favorate गाना कौन सा है 
     लक्ष्य टाइटल सॉंग
24-जिंदगी में पैसा कितना मायने रखता है 
     सायद काफी इतना जरूर होना चाहिये की उससे दूसरो  की मदद की जा सके 
25-आपको अगर पैसे और इमान में से किसी एक को चुनना पड़े तो आप किसे चुनेंगी 
     वैसे इमान बिकता नहीं लेकिन मै इमान को ही चुनुंगी 
26-EGO को आप कैसे बयां  करेंगी 
     जब कोई ऐसी बात की जाये  जिससे आपके स्वाभिमान को ठेस पहुचे 
27-क्या आपमें EGO है 
     शायद हा 
28-हमारे देश में फैले भ्रस्ताचार के बारे में आपकी क्या राए है 
      भ्रस्ताचार  ऊपर से नीचे  कि ओर  फैलता है इसके खिलाफ सख्ती से कानून पारित होना 
   चाहिये 
29-क्या आप घरेलु काम करती है 
     हा बहुत ज्यादा 
30-अपने परेंट्स के बारे में कुछ बताये 
     क्या बताऊ  काफी सुलझे हुए है 
31-क्या आप पर किसी तरह कि पाबंधी है 
     हा कह सकते है समय से घर पहुचने की 
32-क्या आपको अपनी जिंदगी का वो अनदेखा अन्जाना सख्श  मिल गया है 
     शायद हा लेकिन अभी सपनो में है
33-आपका जीवन साथी कैसा होना चाहिये 
     अभी सोचा नहीं 
34-शादी के बारे में  क्या सोचा
     कुछ बन जाऊ उसके बाद 
35-शादी में विदाई के बारे में क्या कहेंगी 
     अच्छा एहसास है एक जगह से दूसरी जगह जाना 
36-आप आज की युवा पीढ़ी  से कुछ कहना चाहेंगी खास तौर से लडको को 
     कैरीअर पर ध्यान  दे बाकि सब खुद ही मिल जायेगा 
37-आज कल डेली सोप कुछ ज्यादा ही चल गए  है आप देखती है 
     मै सिर्फ CID देखती हु बाकि में मेरा कोई इंटेरेस्ट नहीं 
38-आपको क्या लगता है की गारे होने वाली क्रीम वाकई में फायेदेमंद  है और क्या आप इसका 
     इस्तेमाल करती है 
     मै कोई क्रीम नहीं लगाती सब बकवास है 
39-आप कौन सा शम्पू लगाती है 
     डव 
40-आप कौन सा साबुन लगाती है
     कोई खास नहीं वैसे मै रोज नहाती ही नहीं हु 
41-बॉलीवुड में बादशाह बड़ा या सहंसाह 
     कोई खास दिलचस्पी नहीं 
42-आपने अभी तक कुछ ऐसा किया है जो आपने अपने परेंट्स से नहीं बताया 
     कुछ नहीं सब कह देती हु 
43-लिविव के पत्रकारिता विभाग में कोई कमी नजर आई 
     हा यहाँ पर एक लाइब्ररी होनी चाहिये
44-लाइब्ररी  होने से कोई फ़ायदा होगा 
      शायद हो भी सकता है
45-मुकुल सर के बारे में कुछ कहना चाहेंगी
     हा अभी तक के मेरे फेवोरेटे टीचर 


4 comments:

  1. SHE WAS HAVING IN HER MIND THAT THIS INTERVIEW IS GOING TO BE PUBLISH AND MORE DEEP QUESTIONS COULD BE ASKED FROM HER. IN TOTALITY THEEK HAI!

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर अभिब्यक्ति| धन्यवाद|

    ReplyDelete