Tuesday, March 1, 2011

लालच से भरा हिन्दुस्तान


मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन 
शांति का उन्नति का प्यार का चमन 
ये लाइन शायद 15 अगस्त  या 26 जनवरी को ही  सुनाई देती है क्योकि बाकी दिन तो यहाँ शांति  है ही उन्नति और ही प्यार सब कुछ बिकाऊ है  हिन्दुस्तान शायद  दुनिया के सबसे पुराने इतिहासों में से एक देश है  लेकिन अजीब विडंबना है कि इस दवताओ  की भूमि पर हमेशा से ही दानवो का राज रहा है हमारे देश  में आज भी कंस और रावण जैसे लोगो का ही राज है कहा जाता है कि कलयुग में भगवान कलंकी अवतार लेंगे लेकिन भगवान को ये नहीं पता की इस देश में भगवान आते जाते रहते है लेकिन रावण और कंस के रूप में स्थापित  भ्रस्टाचारियो  के साम्राज्य को हिला भी नहीं पाते
                                           1886 कि क्रांति से लेकर 1947 की आजादी तक अंग्रेजो  ने हमें खूब लूटा उससे पहले मुग़ल  हो या कोई और हम हमेशा गुलाम ही रहे  आजादी के लिए जाने कितने देशभक्त  क्रांतिकारियों ने अपनी जाने दी तब जाकर हम आजादी कि खुली हवा में सांस ले पाए लेकिन हम आज भी इस आजादी के मकसद को समझ नहीं पाए है 26 जनवरी और 15 अगस्त को छोड़कर शायद ही हम कभी देश और शहीदों  के बारे में सोचते है आज हम  चारो ओर  से घिरे हुए है और दूसरो को कोसते रहते है लेकिन हमें दूसरो को कोसने की  बजाये अपने ही गिरेबान में झाँक कर देखना  होगा क्योकि हमें दूसरो से कम अपनों से ज्यादा खतरा है  हमारा देश आजाद होते हुए भी आजाद नहीं है क्योकि भ्रस्टाचारी  प्रवृति  के  लोगो ने इसे अपनी जहरीली सोंच से  लहूलुहान कर  दिया  है ये हमारे देश  को अंदर ही अंदर खोखला  कर रहे है आज हमारे देश का लगभग 60,000 करोड़ रुपये  विदेशी बैंक  में काले धन के रूप  में  जमा है जो हमारे कुल GDP का 1/4 हिस्सा है आज कल चारो ओर काले धन का ही मुद्दा छाया हुआ है बाबा रामदेव तो योग की बजाए काले  धन को  वापस  लाने  में ही लग  गए  है लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद की बाबा रामदेव अपने धन का ब्यौरा दे बाबा की आवाज में भी नरमी आ गई और वो मुद्दा धुंधला सा पड़ने लगा  

    

अगर हम  अपने मुल्क में हुए भ्रस्ताचारो  को गिनने बैठे तो शायद हमारा सर शर्म  से झुक जायेगा और तब  पता चलेगा की हमने अपनी ही आस्तीन में सांप पाल रखे है हमारे मुल्क में जो पहला घोटाला सामने आया वो था 1992 में harshad mehta scam -5000 करोड़ रुपये तब  से अब तक देश में कई घोटाले हुए जिनमे से कुछ आप के सामने रखना चाहूँगा------

1-2G SPECTREM SCAM-1.76 LAKH CAROR RUPEES-TELICOM MINISTER A RAJA

2-COMMON WELTH GAMES SCAM-7000CAROR RUPEES-SURESH KALMADI

3-TELGI SCAM-2000 CAROR RUPEES-ABDUL KAREEM TELGI 

4-SATYAM SCAM-14000 CAROR RUPEES-CHAIRMAN RAMALINGA RAJU

5-IPL SCAM-900 CAROR RUPEES-LALIT MODI AUD SASHI THAROOR 

6-BOFORS SCAM

7-CHARA GHOTALA SCAM

8-HAWALA SCAM

9-AADARSH SOCITY SCAM

10-MADHU KODA SCAM
ये तो सिर्फ चंद ऐसे घोटाले है जो सामने आये जिसने  देश  को हिला दिया और अरबो रुपये का चूना भी लगाया दरसल भ्रस्ताचार एक ऐसा पेंड़ है जिसकी जड़े ऊपर से नीचे  की ओर होती है जिसमे बैमानी ओर जालसाजी रुपी कला धन फल बनकर  निकलता है एक विज्ञापन देखा  था उसमे कहा गया था की कोई रिश्वत लेता नहीं है हम खुद देते है
सही कहा गया है हिन्दुस्तान के लिए की 100 में से 99 बेईमान फिरभी हमारा देश महान
 किन कारणों से ये तो जग जाहिर है आज शायद हमारे  देश  को बचाने के लिए गाँधी,नेहरु या भगत सिंह तो नहीं है लेकिन हमें आपको एक पहल करनी होगी ये हमारे अपने नहीं है बल्कि अपना बनकर पीठ पर खंजर भोकने वालो में से है लिहाजा  वक़्त आ गया है जब हम अपने एक एक पैसे  का हिसाब सरकार से ले वरना हमारे अपने ही हमें निस्तनाबूत कर देंगे  और हमारे पास सिवाए पछतावे ओर आसुओ के कुछ नहीं होगा  
      



2 comments:

  1. अच्छा लिखा है पर शैली निबंधात्मक है
    आभार

    ReplyDelete
  2. mindblowing archit.. see i told you are good........ and going to be better. good work.

    ReplyDelete